बिहार में CM शपथ ग्रहण की तारीख तय! PM मोदी भी होंगे शामिल

नीतीश कुमार की जगह नए CM को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं, शपथ ग्रहण 19 या 20 नवंबर को होने की संभावना है।

बिहार में CM शपथ ग्रहण की तारीख तय! PM मोदी भी होंगे शामिल
GOOGLE

Bihar CM Oath Ceremony: 14 नवंबर को बिहार चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं और इस बार बिहार में बीजेपी अपना परचम लहराते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है परिणाम आने के बाद से ही बिहार अपने नए CM के इंतजार में है “नए” इसलिए क्योंकि पिछले 20 साल से नीतीश कुमार ही बिहार के CM रहे हैं लेकिन इस बार बीजेपी को बहुमत मिला है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी नीतीश की जगह अपने किसी प्रत्याशी को CM न बना दे

राज्य में CM के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं पटना के गांधी मैदान में समारोह को लेकर ज़ोरों-शोरों से तैयारी चल रही है जानकारी के अनुसार इस बार के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होने के लिए आएंगे उम्मीद है कि शपथ ग्रहण 19 या 20 नवंबर तक हो जाएगा समारोह के लिए विभागों के बंटवारे से लेकर मेहमानों की सूची तक तैयार हो चुकी है—अब बस देरी है तो बिहार को अपने नए CM की

क्या फिर बनेंगे नीतीश CM

हालांकि इस बार का चुनाव भी नीतीश कुमार को CM फेस बनाकर ही लड़ा गया था लेकिन जैसे ही बीजेपी को बहुमत मिला बिहार की राजनीति में CM पद को लेकर आशंकाएं तेज हो गईं क्योंकि बीजेपी को सबसे ज़्यादा सीटें (89) मिली हैं इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी नीतीश की जगह अपनी पार्टी के किसी उम्मीदवार को CM बना सकती है वहीं यह भी चर्चा है कि बीजेपी नीतीश को CM बने रहने देगी लेकिन राज्य का प्रमुख कार्यभार अपने हाथों में ले लेगी चुनाव के बाद से कई नई बातें भी सामने आ रही हैं

बिहार में NDA की आंधी...मोदी की लोकप्रियता बरकरार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी कम नहीं हुई है और नीतीश कुमार की जमीनी पकड़ आज भी मजबूत है. चुनावी नतीजों में NDA को 202 सीट मिली तो महागठबंधन सिर्फ 35 सीट पर सिमट गया। इस बार बिहार में JDU-BJP ने 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 सीट जीती और JDU 85 सीट जीती यानी बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.. पूरी खबर पढ़ें