भाई ने माता पिता सहित छोटे भाई के परिवार पर किया हमला

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर अपने ही परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग माता-पिता सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाई ने माता पिता सहित छोटे भाई के परिवार पर किया हमला

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया में पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक ही परिवार के बीच हुए विवाद में बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर घर के बुजुर्ग माता-पिता सहित छोटे भाइयों और उनके परिवार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। विवाद की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। घटना में परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।  घायलों को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है। सेमरिया पुलिस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। घटना के संबंध में घायल हुए मोतीलाल साकेत ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके बड़े भाई सहित भतीजे ने मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की। घायल के मुताबिक बड़े भाई ने न सिर्फ माता-पिता को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया, बल्कि अपने ही छोटे भाइयों और उनके परिवार के लोगों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए।  फिलहाल इस घटना में बुजुर्ग माता-पिता सहित आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है, जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।