मोदी सरकार के 11 साल: सीएम मोहन यादव ने गिनाईं उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कांग्रेस पर गरीबों की उपेक्षा का आरोप लगाया और मोदी सरकार के फैसलों जैसे अनुच्छेद 370 हटाना व तीन तलाक कानून को ऐतिहासिक बताया। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाने की सराहना की।

मोदी सरकार के 11 साल: सीएम मोहन यादव ने गिनाईं उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को पुरे 11 साल हो गए. इस उपलक्ष में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के परमाणु परीक्षणों का उदाहरण देते हुए कहा कि कठिन निर्णय लेने की क्षमता ही असली नेतृत्व को परिभाषित करती है। “मोदी जी ने भी हर कीमत पर जनता के हित में निर्णय लिए और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म किया।”

मुख्यमंत्री ने तीन तलाक पर मोदी सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि इससे मुस्लिम बहनों की ज़िंदगी में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराया, वहीं दूसरी ओर इसे लागू करने का साहसिक निर्णय मोदी सरकार ने लिया।"