SCO समिट में मोदी-पुतिन-शी की मौजूदगी, पहलगाम हमले की निंदा
प्रधानमंत्री मोदी चीन में चल रहे SCO समिट में शामिल हुए, जहां पुतिन और शी जिनपिंग के साथ उनकी मौजूदगी चर्चा में रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद चीन की यात्रा पर हैं जहां शंघाई सहयोग संगठन SCO शिखर सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ- साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी आए हैं. सम्मलेन से पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद से लोगों को उम्मीद है की तीनो देश अमेरिका के विदेश निति को लेकर भी बात करेंगे।

घोषणा पात्र में पहलगाम अटैक का जिक्र
आज 1 जुलाई को SCO समिट का दूसरा दिन हैं. दूसरे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है. घोषणा पात्र में अप्रैल में हुए पहलगाम अटैक की कड़ी निंदा की गई है. जिस वक्त हमले की निंदा हो रही थी उस वक्त पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी वहां मौजूद थे। घोषणा पत्र में साफ कहा गया कि हमले के अपराधियों, आयोजकों और उन्हें समर्थन देने वालों को सजा देना जरूरी है।
Sharing my remarks during meeting with President Putin. https://t.co/PADOdRjsBs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
बता दे की जून में रक्षा मंत्रियों की बैठक हुई थी जिसमे SCO के घोषणापत्र पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया गया था. जिसपर भारत ने नाराजगी जताई थी। और इस घोषणा पत्र पर साइन करने से मना कर दिया था.

दुनिया की नजर SCO सम्मलेन पर
पूरी दुनिया खास कर अमरीका की नजर भी इस सम्मलेन पर टिकी हुई है. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात भारत के लिए तब अच्छी साबित हो सकती हैं जब अमेरिका भारत पर 50% टैरिफ लगा चूका है. दोनों नेता चीन के तियानजिन शहर में मिले. सम्मलेन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन तीनो एक साथ नजर आए जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तीनों की फोटोज काफी वायरल हो रही है.

Sharing my remarks during the SCO Summit in Tianjin. https://t.co/nfrigReW8M
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
SCO ग्लोबल साउथ के देशों को एकजुट करने का मंच
द्विपक्षीय बैठक के दौरान रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि SCO ग्लोबल साउथ और ईस्ट के देशों को एकजुट करने का मंच है। उन्होंने आगे कहा की 21 दिसंबर 2025 को भारत-रूस संबंधों को विशेष रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिए जल्द ही 15 साल पूरे हो जाएंगे।
मोदी भारत के लिए रवाना
SEO सम्मिट में मोदी-पुतिन की बैठक 40 मिनट तक चली. SEO की साइडलाइन में चल रही द्विपक्षीय बैठक खत्म हो गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं.





