MP Weather News : प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ लाइन के प्रभाव से मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली।

भोपाल. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और टर्फ लाइन के प्रभाव से मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन और अशोकनगर में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। अशोकनगर में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं जबलपुर और उज्जैन संभागों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और खुले में न रहने की अपील की है।
इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना
नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मालवा-निमाड़ अंचल के आगर-मालवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में भी बादलों की गड़गड़ाहट और बूंदाबांदी हो सकती है।
इसके अलावा निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर और सीधी जिलों में भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना है।