मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में 86 लाख का गबन EOW ने 7 लोगों पर किया मामला दर्ज

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में 86 लाख के गबन के आरोप में EOW ने एक कर्मचारी समेत 7 लोगों पर किया मामला दर्ज

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में 86 लाख का गबन EOW ने 7 लोगों पर किया मामला दर्ज

इंदौर: मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया । बैंक के एक कर्मचारी ने 11 निष्क्रिय खातों का दुरुपयोग कर लगभग 86 लाख रुपए का गबन किया। मामले में EOW ने बैंक कर्मचारी समेत 7 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला तब सामने आया जब EOW मुख्यालय, भोपाल में शिकायत क्रमांक 14/2024 की जांच की गई। जांच में पाया गया कि झाबुआ स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की सोंडवा शाखा के कर्मचारी मोहित गुप्ता ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बैंक के 11 निष्क्रिय (डोरमेंट) खातों से 85.46 लाख रुपए की धोखाधड़ी और गबन किया है।

मोहित गुप्ता ने अपने पद और आईडी का दुरुपयोग करते हुए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। उसने कुल 12 लाभार्थियों के साथ मिलकर पैसों को अपने और अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह, उन्होंने बैंक के खाताधारकों और बैंक के साथ आपराधिक विश्वासघात किया।

EOW ने इस कृत्य के आधार पर मोहित गुप्ता और 6 अन्य आरोपियों, जिनमें सौरभ सेंगर, नरेंद्र सिंह सेंगर, देवराज सिंह, गजेंद्र सिंह सेंगर, मुकेश कुमार सबनानी शामिल के खिलाफ मामला दर्ज किया । इन पर IPC  की धारा 420, 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1d) और 13(2) के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। EOW ने कहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से की जाएगी।