144 करोड़ की आबादी में 2 करोड़ तो सिर्फ अजय देवगन ही हैं!
सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्लों की तस्वीरें और मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हर आदमी का एक डुप्लीकेट होता है, बल्कि कहा जाता है कि एक इंसान की शक्ल के दुनिया में 7 लोग होते हैं। ऐसे दावे आपने अक्सर सुने होंगे। लेकिन अजय देवगन पर ये बात बिल्कुल भी लागू नहीं होती, क्योंकि उनके 7 तो क्या, आपको कई हमशक्ल मिल जाएंगे।
144 करोड़ की आबादी में 2 करोड़ तो सिर्फ अजय देवगन ही हैं!
ट्रोलर्स तो यहां तक कहते हैं कि 144 करोड़ की आबादी में 2 करोड़ तो सिर्फ अजय देवगन ही हैं! तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही अजय देवगन की "फोटो कॉपीज" से रूबरू करवाने वाले हैं।
Ajay Devgn was never one person, just a multiverse experiment gone wrong. pic.twitter.com/tZurn1PsWv
— Wellu (@Wellutwt) July 6, 2025
अब जैसे ये पोस्ट ही देख लीजिए, जिसमें आपको 5 लोग अजय देवगन की शक्ल के दिखाई देंगे।
इसमें एक यूजर ने लिखा है:
"अजय देवगन कभी एक इंसान नहीं थे, वो तो बस एक मल्टीवर्स एक्सपेरिमेंट था जो गलत हो गया।"
Ajay Devgan looks like a duplicate with his duplicates ???????? pic.twitter.com/Bfub8QSgrg
— ???????????????????? ✨ (@AamirsABD) July 7, 2025
दूसरी पोस्ट में एक यूजर का कहना है:
"अजय देवगन अपने ही डुप्लिकेट्स के सामने खुद डुप्लीकेट लगने लगेंगे!"
Ajay Devgan aur SRK ke Jo Duplicates hai Unka ek Alag Se Desh Banana Chahiye BC ???????? pic.twitter.com/C4PLG8rr2C
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) June 11, 2025
अब इस रील को ही देख लीजिये इसे आप कह ही नहीं सकेंगे की ये अजय देवगन नहीं है.
View this post on Instagram
हाल ही में लालनटॉप को एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से अजय देवगन की डुप्लिकेट्स मीम्स के बारें में बात करते हुए पूछा की क्या आपके फीड में अजय देवगन के डुप्लिकेट्स आते है इसपर काजोल ने माना करते हुए कहा- की नहीं मेरी फीड में ऐसे लोग नहीं आते. हालांकि जब उन्हें डुप्लिकेट्स की फोटोज दिखाई गई तो उनकी हसी छूट पड़ी.