PM MODI ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने जम्मू में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया. पीएम यहां करीब एक घंटा रुके और रेलवे के अफसरों और ब्रिज बनाने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की.

चिनाब ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट से बना है, ये बक्कल और कौरी गांवों को जोड़ता है। इस ब्रिज की खासियत ये है की ये चिनाब नदी से 359 मीटर (लगभग 1,178 फीट) ऊँचाई पर बना है. जो की पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर और दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊँचा है.
- निर्माण शुरू: 2004 में
- पूरा हुआ: मुख्य निर्माण 2022 में पूरा हुआ
- ट्रेनों के चलने की संभावना: 2024–2025 तक
इसके बाद पीएम कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम अब 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.