ओबीसी प्रदेश महासचिव प्रेमिका के साथ पकड़ाया, पत्नी ने प्रेमिका को पीटकर किया लहूलुहान, बिल्डिंग के पाइप से उतरकर भागा पति

रीवा के विछिया स्थित पीएम आवास कॉलोनी में एक सामाजिक संगठन के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया पर पत्नी ने युवती के साथ अवैध संबंध और मारपीट के आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में नेता तीसरी मंजिल से पाइप के सहारे फरार होता दिखा।

ओबीसी प्रदेश महासचिव प्रेमिका के साथ पकड़ाया, पत्नी ने प्रेमिका को पीटकर किया लहूलुहान, बिल्डिंग के पाइप से उतरकर भागा पति

रीवा।  शहर के एक चर्चित सामाजिक संगठन के प्रदेश महासचिव पर लगे इन गंभीर आरोपों ने प्रशासन और आमजन दोनों को झकझोर कर रख दिया है। मामला विछिया स्थित पीएम आवास कॉलोनी का है, जहां बीते दिनों एक आपत्तिजनक घटनाक्रम के वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है।

घटना उस समय सामने आई जब संबंधित नेता की पत्नी को सूचना मिली कि उनका पति एक युवती के साथ पीएम आवास कॉलोनी के एक फ्लैट में मौजूद है। वह कुछ परिचित महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची, दरवाजा खुलवाया और हंगामा शुरू हो गया। अंदर का नजारा देखकर माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

महिला ने युवती के साथ मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं नेता मौके से पीछे के रास्ते पाइप के सहारे फरार हो गया।सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। युवती को चोटें आने पर मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

उसकी ओर से भी एफआइआर दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है। युवती के साथ पाए गए ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया से जुड़ा घटनाक्रम होने की वजय से दिनभर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ।

पप्पू कनौजिया ओबीसी महासभा के नेता है और दूसरी जातियों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट भी पोस्ट करते है। इस कारण लोगों ने कार्रवाई की मांग उठाई है।वही दूसरी ओर घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों ने जो आरोप लगाए, वे और भी चौंकाने वाले हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित सामाजिक नेता ने न केवल खुद के नाम पर, बल्कि अपने करीबियों के नाम पर भी योजना के अंतर्गत एक से अधिक फ्लैट हथिया लिए हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे करीब 12 फ्लैटों का किराया वसूल कर बाहरी लोगों को किराए पर दे रखा गया है, जहां संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें भी मिल रही हैं। 

पति ड्रेनेज पाइप पकड़ तीसरी मंजिल से उतरा

पप्पू कनौजिया की पत्नी वंदना कनौजिया कुछ समझ पाती मौका देखकर पप्पू कनौजिया तीसरी मंजिल के फ्लैट से ड्रेनेज पाइप के सहारे नीचे उतरकर भाग गए। फ्लैट में वंदना कनौजिया ने दरवाजा बंद कर पति की प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी। दोनों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर मौके पर बिछिया थाना से पुलिस पहुंची। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने लहूलुहान प्रेमिका को फ्लैट से सुरक्षित बाहर निकाला। वही पत्नी ने घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा। 

पार्षदों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

घटना के बाद वार्ड-44 की पार्षद अर्चना अमृत मिश्रा ने महापौर और नगर निगम आयुक्त से पत्र लिखकर योजना की संपूर्ण जांच और अपात्र लाभार्थियों की सूची जारी कर आवंटन निरस्त करने की मांग की है। अन्य वार्डों के पार्षदों ने भी प्रशासन से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने की मांग उठाई है।

नेता की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, वीडियो जारी कर लगाए धमकी के आरोप

विवाद के बाद नेता की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर स्वयं और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पति द्वारा उन्हें फोन पर धमकाया जा रहा है और अन्य लोगों के जरिए दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने प्रशासन से युवती और पति दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहता है नियम 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी वही हो सकता है, जिसके पास देश के किसी भी कोने में पहले से पक्का घर न हो। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को घर उपलब्ध कराना है। यदि किसी ने गलत दस्तावेज या जानकारी देकर आवंटन प्राप्त किया है, तो यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है और कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।