UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 शुरू, आयोग की सख्त गाइडलाइंस जारी
UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 आज से शुरू हो गई है, जिसमें 14,161 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। आयोग ने परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।

आज से UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 शुरू हो गई है। इस बार 2025 की परीक्षा में लगभग 14,161 उम्मीदवार भाग लेंगे। मेंस एग्जाम 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो बैच में होगी। हर बार की तरह इस बार भी एग्जाम में सख्त गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।
एग्जाम की गाइडलाइन्स
- एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी है, जिसमें उम्मीदवार की फोटो होनी चाहिए।
- ID Proof जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि साथ लाना भी जरूरी है।
- रिपोर्टिंग टाइम –मॉर्निंग शिफ्ट: उम्मीदवारों को 8:30 बजे तक रिपोर्ट करना है। आफ्टरनून शिफ्ट: उम्मीदवारों को 2:00 बजे तक रिपोर्ट करना है। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मोबाइल, स्मार्टवॉच, पेजर, कैमरा या कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस लाना सख्त मना है।
- नियम तोड़ने पर उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- बैग, महंगे सामान, किताबें आदि लाने की अनुमति नहीं है और आयोग उन्हें रखने की सुविधा भी नहीं देता।
- सिर्फ पेन, पेंसिल और पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ले जाने की अनुमति है।
Some urgent guidelines w.r.t UPSC CSE 2025 Notification. pic.twitter.com/XmdXrrK4JM
— Atish Mathur (@atishmathur) January 22, 2025
इस तरह अगर आप भी एग्जाम में बैठने वाले हैं तो इन गाइडलाइन्स को जरूर फॉलो कर लें।