श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना अधिकारी ने स्पाइसजेट कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज
मारपीट में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जबकि अन्य तीन भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकी उन्होंने अधिकारी को एयरोब्रिज में जाने से रोका। अधिकारी ने कर्मचारियों को इतना पीटा की एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई, दूसरे का जबड़ा टूट गया, तीसरे के नाक से खून निकलने लगा तो वहीं चौथा बेहोश हो गया.
क्या है पूरा मामला?
26 जुलाई को स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 में सेना का एक अधिकारी दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिसका वजन 16 किलो था। जो की 7 किलो की सीमा से ज्यादा था इसलिए स्पाइसजेट के एक स्टाफ ने अधिकारी से कहा की आपका लगेज ज्यादा है इसलिए आपको अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ेगा। जिसके बाद अधिकारी ने एक्स्ट्रा पासी देने से माना कर दिया और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए वो बोर्डिंग प्रोसेस पूरी किए बिना जबर्दस्ती एयरोब्रिज में घुस गया। इसपर जब स्पाइसजेट के स्टाफ ने उन्हें रोका तो अधिकारी ने उससे पीटना शुरू कर दिया।
आरोपी यही नहीं रुका उसने बाकि के तीन स्पाइसजेट के स्टाफ को भी खूब पीटा। उसने स्टाफस को तब तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गया, बेहोश होने के बाद भी आरोपी ने उसे नहीं छोड़ा, इसके साथ ही 2 स्पाइसजेट के उसने जबड़े तोड़ दिए.
इस मामले के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गयी. यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया वहीं सेना ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।