रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदलीं खदान और नदी में डूबे दो मासूम, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घूमन गांव में रक्षा बंधन के दिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया जब दो किशोर सगे भाइयों की खदान के पानी में डूबने से मौत हो गई। 10 वर्षीय शिव अवतार और 12 वर्षीय सुनील पाल शनिवार शाम खदान में नहाने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।

रीवा। जिला में रक्षा बंधन त्योहार की खुशिया उस समय मातम में बदल गई जब उनके घर के चिरागों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र के घूमन गांव में स्थित खदान में सामने आई जहां दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक डभौरा थाना क्षेत्र के घूमन गांव रक्षा बंधन के दिन खदान में डूबने से दो किशोर बालकों की मौत हो गई। दोनों किशोर रिश्ते में भाई थे, जो खदान में नहाने गए थे। शनिवार की शाम करीब 4 बजे बालक खदान में नहाने गए थे, जिसके बाद जब शाम तक वो घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
खदान के पास दोनों के चप्पल मिले जिसके बाद परिजन खदान में उनको देखने लगे और शाम करीब 6.30 बजे दोनों बालकों के शव मिले। परिजनों सहित ग्रामीणों के बीच इस हादसे के बाद कोहराम मच गया और सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रविवार को मृतक शिव अवतार (10) पिता हरिओम पाल और सुनील पाल (12) पिता देशराज पाल, निवासी घूमन के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया जिसके उपरांत उन्हे परिजनों को सौप दिया गया।
डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह ने बताया कि बालकों के खदान में डूबने की सूचना पर घूमन गांव घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे दोनों शवों को डभौरा अस्पताल भेजा। उन्हाने बताया कि शनिवार के दिन दोपहर में दोनों बच्चे खदान के भरे हुए पानी में नहाने गए थे, इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है, वहीं मर्ग कायम कर पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी हुई है।