परिवहन विभाग ने बिना परमिट दो बसों सहित 20 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

रीवा में परिवहन विभाग ने बिना परमिट और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले 22 बसों के खिलाफ जांच कर चालानी कार्रवाई की। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध वाहनों पर अंकुश लगाना है। विभाग ने स्कूल बसों सहित सभी यात्री वाहनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता भी सुनिश्चित करने का फैसला किया है।

परिवहन विभाग ने बिना परमिट दो बसों सहित 20 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

रीवा जिले में परिवहन विभाग की टीम ने अनधिकृत और नियम-विरुद्ध वाहनों के खिलाफ व्यापक जांच अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की है। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार 13 मई से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत रीवा, प्रयागराज, हनुमना, सीधी, गोविंदगढ़ और सिरमौर मार्ग पर वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान दो बिना वैध परमिट के बसें और 20 अन्य बसों में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर चालानी कार्रवाई कर 63,500 रुपये का राजस्व वसूला गया।

विशेष जांच अभियान की शुरुआत
13 मई से परिवहन विभाग की टीम ने रीवा, प्रयागराज, हनुमना, सीधी, गोविंदगढ़ और सिरमौर मार्गों पर अनधिकृत वाहनों की गहन जांच शुरू की।

अनियमित बसों पर कार्रवाई
जांच में दो बिना वैध परमिट वाली बसें और 20 अन्य बसों में फिटनेस एवं सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पाए गए, जिन पर कुल 63,500 रुपये के चालान लगाए गए।

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि बिना परमिट और अनफिट वाहनों का संचालन यात्रियों के लिए खतरा है, इसलिए इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।

स्कूल बसों और यात्री वाहनों की नियमित जांच
परिवहन विभाग ने स्कूल बसों सहित सभी यात्री वाहनों में सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड गवर्नर और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच की घोषणा की।

अभियान का नेतृत्व और समन्वय
यह कार्रवाई आरटीओ रीवा के मार्गदर्शन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी और चेकपॉइंट हनुमना प्रभारी के नेतृत्व में संचालित की गई।