इंडियन नेवी में शामिल हुए INS उदयगिरि और INS हिमगिरि

इंडियन नेवी में दो नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि शामिल हो गए हैं. रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों जहाज प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाए गए हैं.

इंडियन नेवी में शामिल हुए INS उदयगिरि और INS हिमगिरि
google

इंडियन नेवी में दो नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि शामिल हो गए हैं. रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों जहाज प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाए गए हैं. इन्हें इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वो दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बच सकें. दोनों युद्धपोतों की तैनाती से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नेवी की ताकत बढ़ेगी.

INS हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने बनाया है. इसका नाम पुराने INS हिमगिरि से लिया गया है. INS उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है. इसका नाम आंध्र प्रदेश की उदयगिरि पर्वत सीरीज के नाम पर रखा है, जो सिर्फ 37 महीनों में बना है. 

INS हिमगिरि की बात करें तो इसकी लंबाई 149 मीटर है और इसका वजन 6,670 टन है. INS उदयगिरि का वजन 6,700 टन है.