हम जो घर छोड़ आए हैं, उसे वापस लेकर वहां डेरा डालना है: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सतना में बाबा मेहर शाह दरबार की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सतना में बाबा मेहर शाह दरबार की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि बंटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गए. वे अविभाजित भारत आए, मुझे इस बात की खुशी है. जो हम घर का कमरा छोड़कर आए हैं, कल वापस लेकर फिर से डेरा डालना है.
भाषा विवाद पर बोले भागवत
भाषा अनेक हैं, भाव एक ही होता है. मूल भाषा से ही निकली हैं अनेक भाषाएं. सारी भाषाएं भारत की राष्ट्र भाषा हैं. हर नागरिक को 3 भाषा कम से कम आनी चाहिए. घर, राज्य और राष्ट्र की भाषा आनी ही चाहिए.
आरएसएस चीफ ने कहा कि हम सब एक हैं. सभी सनातनी और हिन्दू हैं लेकिन एक अंग्रेज आया और टूटा हुआ दर्पण दिखा कर अलग-अलग कर गया. आज जरूरत है कि हम अच्छा दर्पण देख कर एक हो. हम आध्यात्मिक परंपरा वाला दर्पण देखेंगे तो एक दिखेंगे. ये दर्पण दिखाने वाले हमारे गुरु हैं.