सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए, टाटा स्टील टॉप गेनर
सेंसेक्स 223 और निफ्टी 57 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही।

Share Market Update: 3 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बाजार खुलने के साथ मार्केट में जहां गिरावट थी तो वहीं शाम होते-होते शेयर्स में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 81,207 पर जबकि निफ्टी 57 अंक बढ़कर 24,894 पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर्स प्रॉफिट में रहें. मेटल के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई. टाटा स्टील 3% की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा. आज प्राइवेट बैंक, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस के सेक्टर में भी तेजी रही लेकिन ऑटो और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी गई.
Current Sensex: 81,207.17
— Sensex India (@bse_sensex) October 3, 2025
सुबह 3 अक्टूबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला था. सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80,770 पर जबकि निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,780 पर कारोबार कर रहा था.