IRCTC का नया नियम: 1 अक्टूबर से ई-आधार के बिना नहीं मिलेगा रिजर्वेशन
यह कदम ऑनलाइन टिकटों की कालाबाजारी और दलालों के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया गया है.

अब ट्रेनों के टिकट की जनरल रिजर्वेशन के लिए भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा. पहले ये विरफिकेशन सिर्फ तत्काल टिकट के लिए होता था लेकिन 1 अक्टूबर से इसे जनरल रिजर्वेशन के लिए भी जरुरी कर दिया गया है. हालांकि इसकी घोषणा 14 सितम्बर को ही हो गई थी.
अब क्या बदल जाएगा?
अगर आप ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या फिर एप से टिकट की बुकिंग करते है तो आपको अपना आधार वेरिफिकेशन करवाना होगा. लेकिन अगर आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक है तो आपको बार-बार कोई वेरिफिकेशन नहीं करवाना होगा. IRCTC का कहना है की इससे फर्जी आईडी, टिकटों की कालाबजारी कम हो जाएगी.
A big step towards a smoother ticket-booking experience! pic.twitter.com/KEIBp48710
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 16, 2025
आधार वेरिफिकेशन क्यों जरुरी?
जब भी ऑनलाइन टिकट बुक की जाती है चाहे वो तत्काल ही क्यों न हो कुछ ही मिनट में सारे टिकट्स बुक हो जाते है. जिससे बाकि लोगों को टिकट नहीं मिल पाता. इसकी वजह है की कुछ दलाल और फर्जी एजेंट्स, गलत तरीके से या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके सारे टिकट्स खरीद लेते हैं. इन्ही दलालों पर लगाम लगाने के लिए ये नया नियम लाया गया है.
इस नियम के तहत दलालों को पकड़ा जाएगा और असली यात्रियों को ही टिकट खरीदने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही टिकट बुक करने के पहले 15 मिनट तक एजेंट्स को टिकट बुक करने की परमिशन नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: ट्रम्प का नया 'टैरिफ बम': विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% शुल्क