इंदौर: लाखों की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, LED और चांदी बरामद

बीते दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर: लाखों की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, LED और चांदी बरामद
public vani

इंदौर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद एक्शन में आई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

डीसीपी जोन-1 कृष्णलाल चांदनी के मुताबिक इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को एक चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसमें थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया गया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को चंदन नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चांदी के आभूषण और एक LED टीवी बरामद की है. जबकि चोरी हुए सोने के आभूषण नहीं मिले हैं.

डीसीपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से सोने के आभूषण बरामदगी सहित अन्य मामलों में भी पूछताछ करना है. जिसके चलते पुलिस आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेगी.