रीवा में तहखाने से निकली नशे की खेप, नाबालिग से करवा रहे थे सप्लाई

रीवा के साकेत बस्ती में सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर के तहखाने से 53 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की। इस नशे के कारोबार में एक नाबालिग लड़की को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। लड़की की निशानदेही पर आरोपी दीपांशू महोतिया को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया।

रीवा में तहखाने से निकली नशे की खेप, नाबालिग से करवा रहे थे सप्लाई

रीवा। शहर में मेडिकल नशे के अवैध कारोबार को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। धोबिया टंकी के पास स्थित साकेत बस्ती में एक घर के अंदर छिपाए गए तहखाने से पुलिस ने 53 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद की है।

हैरान करने वाली बात यह रही कि इस पूरे कारोबार में एक नाबालिग किशोरी को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने मौके से पकड़ा। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब साकेत बस्ती में दबिश दी तो प्रारंभिक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

लेकिन जब घर के फर्श में लगी टाइल्स को तोड़ा गया, तो उसके नीचे बने सुरंगनुमा दो गड्ढों से 53 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। किशोरी को हिरासत में लेकर जब महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि यह नशे का सामान उसे दीपांशू महोतिया उर्फ दीनू नामक युवक द्वारा स्कूटी से सप्लाई किया जाता है।

 यह भी पढ़ें- रीवा जोन को CM हेल्पलाइन में A ग्रेड, शिकायतों के संतोषजनक निराकरण से बदली तस्वीर

लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दीपांशू को अमीन चौराहा के पास से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। उसकी स्कूटी की तलाशी लेने पर 19 शीशी अतिरिक्त कफ सिरप भी बरामद की गई।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पकड़ी गई नाबालिग लड़की शालू साकेत नामक महिला की बेटी है, जो पूर्व से ही मेडिकल नशे के बड़े कारोबार में संलिप्त रही है और वर्तमान में फरार है।

 यह भी पढ़ें- GST में राहत: डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने बाजार का दौरा कर दुकानदारों को दी बधाई

पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने किशोरी को किशोर न्यायालय में पेश किया है, वहीं आरोपी दीपांशू महोतिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।