मऊगंज: आंधी के साथ बारिश से किसानों की फसल को नुकसान
मऊगंज जिले में आज दोपहर बाद अचानक तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. तूफानी बारिश के कारण जहां वैवाहिक कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के खेत में रखी फसल को नुकसान हुआ.

मऊगंज जिले में आज दोपहर बाद अचानक तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. तूफानी बारिश के कारण जहां वैवाहिक कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के खेत में रखी फसल को नुकसान हुआ. इतना ही नहीं तूफान के कारण आम के फल को भी भारी नुकसान हुआ.
तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर बिजली कटौती भी हुई. मऊगंज, फुल शंकरपुर, महेवा, रामपुर, नईगढ़ी, पहाड़ी शाहपुर, हनुमना सहित 84 क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है.