अपोलो सेज की एम्बुलेंस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल के अंदर मारी टक्कर, 25 दिन से न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित
घटना भोपाल के सेज अपोलो हॉस्पिटल में हुई, जहां डायलिसिस कराने आए बुजुर्ग को अस्पताल की ही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी और बाद में उचित इलाज भी नहीं दिया गया।
3 नवंबर को एक बुजुर्ग अपना इलाज कराने के लिए भोपाल अपोलो सेज हॉस्पिटल जाता है. जैसे ही वो हॉस्पिटल से इलाज करवाकर निकलता है तो उसे उसी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस परिसर के अंदर टक्कर मार देती है. जिसके बाद मरीज को एमरजेंसी में ले जाया तो जाता है, लेकिन वहां डॉक्टर्स मरीज का X-Ray कर उसे यह कह कर वापस भेज देते है की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है.

जबकि बुजुर्ग की हालत सच में नाजुक थी. इसके बाद बुजुर्ग हॉस्पिटल के मालिक संजीव अग्रवाल और हॉस्पिटल के प्रबंधन से भी कांटेक्ट करने की कोशिश करता है लेकिन वहां से उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता जिसके बाद बुजुर्ग शाहपुरा थाने में हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करवा देता है.

आज इस घटना को 25 से भी ज्यादा दिन हो चुके है लेकिन अभी तक बुजुर्ग न्याय के लिए भटक रहा है. बता दे की ये हॉस्पिटल की लापरवाही का कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी एक मरीज जब यहां इलाज के लिए आया था तो उसे हॉस्पिटल ने 1 लाख 46 हजार का खर्च बताया गया था पर जब पेमेंट की बात आई तो हॉस्पिटल ने 3 लाख 46 हजार का बिल चिपका दिया था.

