जीतू पटवारी-उमंग सिंघार का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराई 3 कार, बाल-बाल बचे

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. काफिले की तीन कार आपस में टकरा गई.

जीतू पटवारी-उमंग सिंघार का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराई 3 कार, बाल-बाल बचे

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. काफिले की तीन कार आपस में टकरा गई. यह हादसा सीधी जिले के जमोडी थाना क्षेत्र के पास हुआ है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. सभी लोग बाल बाल बच गए.

बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रीवा से सिंगरौली बाई रोड जा रहे थे. इसी दौरान पनवार स्कूल के पास कांग्रेस नेताओं का काफिला हादसे का शिकार हो गया. काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई और घटना में सभी लोग बाल- बाल बच गए. पटवारी के काफिले में 300 से ज्यादा गाड़िया शामिल थी. हादसे के बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

काफिले की आगे वाली कार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल मौजूद थे. कांग्रेस नेता सिंगरौली में पेड़ की कटाई के विरोध में प्रदर्शन के लिए जा रहे थे.

बता दें कि इसके पहले भी भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।