MP NEWS : उज्जैन विक्रमोत्सव मेले का समापन, मर्सिडीज बेंज और BMW समेत बिकी 35000 गाड़ियां
उज्जैन जिले में आयोजित विक्रमोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 1 महीनें से अधिक समय तक चले इस मेले में 35000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई। एक वीआईपी नंबर की बोली 9 लाख रुपये तक लगी।

उज्जैन. प्रदेश के उज्जैन जिले में आयोजित विक्रमोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक समापन हो गया। व्यापार मेले के आखिरी दिन वाहन खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी। 1 महीनें से अधिक समय तक चले इस मेले में 35000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई। वहीं,मेले में एक वीआईपी नंबर की बोली 9 लाख रुपये तक लगी।
विक्रम व्यापार मेले ने ग्वालियर मेले के सभी रिकॉर्ड तोड़े
उज्जैन में विक्रम उत्सव व्यापार मेले की शुरुआत 24 फरवरी महाशिवरात्रि से हुई थी। दूसरी बार आयोजित विक्रम व्यापार मेले में इस साल 35 हजार गाड़ियां बिकीं, जिससे शासन को 175 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, मेले से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भी इतनी ही राशि की छूट प्राप्त हुई। इस बार विक्रम व्यापार मेले ने ग्वालियर मेले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए लोगों ने मेले में वाहनों की जमकर खरीदारी की।
आरटीओ अधिकारी से मिली जानकारी
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि विक्रमोत्सव -2025 के दौरान एक माह से अधिक समय तक व्यापार मेले में बाइक, कार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस के रजिस्ट्रेशन पर 50 प्रतिशत की छूट मिली है। Mercedes-Benz जैसी लग्जरी कारें भी खरीदी गईं। जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपए तक रही। वहीं करीब 10 BMW कार भी मेला स्थल से बिकीं। इस मेले में एक कार का वीआईपी नंबर 9 लाख रुपए में बिका।