उमा भारती की ममता को नसीहत, बाबरी मस्जिद बनाने वाले पर कार्रवाई करिए

TMC विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद अब देश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उमा भारती की ममता को नसीहत, बाबरी मस्जिद बनाने वाले पर कार्रवाई करिए

भोपाल: पश्चिम बंगाल के TMC विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद अब देश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सलाह दी है। उमा भारती ने कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्रवाई करिए।

उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने हम सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, ईंटे भी गायब हो गई थीं। मेरी मित्र ममता बनर्जी जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्यवाही करिए, बंगाल एवं देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए आपकी भी जिम्मेवारी है’

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने एलान किया है कि वे 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे। टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर जिस दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, उसकी 33वीं बरसी पर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की बात कही है। टीएमसी विधायक का दावा किया कि बाबरी मस्जिद के निर्माण को तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा।

बीजेपी ने इस टीएमसी विधायक की कड़ी आलोचना करते हुए इसे चुनावी लाभ के लिए जानबूझकर सांप्रदायिक उकसाने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी विधायक जानबूकर बंगाल में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं।