CM डॉ. मोहन यादव ने विदिशा में की कई बड़ी घोषणाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विदिशा जिले को करोड़ों की सौगात दी।

CM डॉ. मोहन यादव ने विदिशा में की कई बड़ी घोषणाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विदिशा जिले को करोड़ों की सौगात दी। सीएम डॉक्टर यादव ने गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रम में 32.42 करोड़ की लागत के 150 बिस्तरीय सिविल अस्पताल और 64.29 करोड़ लागत के 26 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 85.84 करोड़ लागत के 28 विकास कार्यों का सिंगल क्लिक के माध्यम से भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल जी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम की बड़ी घोषणाएं

CM मोहन यादव ने कहा- ‘जनसंघ के जमाने से विदिशा हमारे लिए विशेष महत्व रखता है. जिले के समग्र विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’ उन्होंने कहा कि गंजबासौदा के युवाओं को भी उद्योगपतियों के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा. वहीं, ग्यारसपुर को नगर पंचायत बनाया जाएगा. त्यौंदा में कॉलेज बनाया जाएगा.गंजबासौदा नगर पालिका की सीमा बढ़ाई जाएगी. गंजबासौदा में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. बाबा जगन्नाथ दास के नाम पर होगा अस्पताल का नाम. धर्मकांटा-बैतोली फाटक तक सड़क का निर्माण किया जाएगा