भोपाल में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी
भोपाल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल आ गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से 1 अगस्त तक भरे जाएंगे, और परीक्षा 31 अगस्त तक होने की संभावना है।

12 जुलाई 2025 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (ESB) ने प्राथमिक शिक्षकों के 13,089 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी और 1 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस दौरान आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा 31 अगस्त तक आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र रखें ताकि वे किसी भी अपडेट से अवगत रहें और समय पर अपना आवेदन जमा कर सकें।