भारतीय किसान संघ ने मऊगंज कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सिंचाई विभाग के कार्यों की जांच कराकर किसान हित में कार्यवाही हेतु की गई मांग

भारतीय किसान संघ ने मऊगंज कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ जिला इकाई मऊगंज द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्टर मऊगंज को ज्ञापन सौपा गया। भारतीय किसान संघ जिला इकाई मऊगंज जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों से जुड़ी नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर संजय कुमार जैन को सौंप कर किसान हित में निराकरण किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सिंचाई विभाग द्वारा किसानों से सिंचाई हेतु एग्रीमेंट करा लिया जाता है परंतु विभाग द्वारा समुचित जल प्रबंधन कर सही ढंग से जल प्रदान नहीं किया जाता, जिस वजह से प्रतिवर्ष किसानो की फसल पानी के अभाव में सूख जाती है और एग्रीमेंट अनुसार जल कर की पूरी वसूली प्रतिवर्ष की जाती है लेकिन एग्रीमेंट के अनुसार सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया जाता, सिंचाई विभाग द्वारा नियम विरुद्ध लिए जा रहे जलकर पर रोक लगाई जाए ।

मऊगंज जिले में गोरमा जलाशय के अलावा यहां स्थित अटारी ताल जूड़ा जलाशय पतनारी नैया जलाशय आदि जलाशयों के कमांड एरिया के किसानों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है की विभाग द्वारा वास्तव में उन्हें कितना पानी उपलब्ध कराया जाता है इन बांधों की सभी नहरें क्षतिग्रस्त हैं या मलवे से पटी हैं ना तो उनकी साफ सफाई कराई जाती। संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा जब नहर ही क्षतिग्रस्त है और मलवे से पटी है तो किसानों को पानी कैसे उपलब्ध होता होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से अपील की है की सभी मुख्य नहर एवं छोटी नहरों की वीडियोग्राफी अपनी टीम भेज कर कराये तब उनकी वास्तविकता का पता चल पाएगा। संघ के पदाधिकारी ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिवर्ष नहरों की सफाई एवं मेंटेनेंस विभाग द्वारा कागजों में कराया जा रहा है।

जिसकी पुष्टि हेतु इन जलाशयों के कमांड एरिया के किसानों से वास्तविक जानकारी प्राप्त की जा सकती है । किसान संघ के पदाधिकारी ने कहा पानी के अभाव में प्रभावित किसानों की क्षतिपूर्ण प्रदान कराई जाए। ऐरा प्रथा के संबंध में अवगत कराया गया था। ऐरा प्रथा नियम को शक्ति से पालन कराया जाए ताकि किसानों की फसल आवारा पशुओं से सुरक्षित रह सके।ज्ञापन सौंपते दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडे संभागीय अध्यक्ष छोटेलाल द्विवेदी जिला सह मंत्री यज्ञ नारायण सिंह सेगर जिला कार्यालय प्रभारी मऊगंज त्रिवेणी प्रसाद पांडेय कोषाध्यक्ष चंद्रमौली मिश्रा जिला जैविक प्रमुख विशेश्वर प्रसाद मिश्रा नईगढ़ी तहसील अध्यक्ष राम सिपाही पटेल तहसील उपाध्यक्ष नईगढ़ी संतोष पटेल आदि मौजूद रहे।