कोलार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: होंडा सिटी कार से 58 लीटर अवैध शराब बरामद

राजधानी भोपाल की कोलार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 58 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की

कोलार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: होंडा सिटी कार से 58 लीटर अवैध शराब बरामद

राजधानी भोपाल की कोलार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 58 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलार इलाके से होकर एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 58 लीटर देशी शराब बरामद की गई.

कार में सवार आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह शराब कहां से ला रहा था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.

कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल दें.