मधुमक्खियों के हमले से पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत

उज्जैन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के हमले से पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई है.

मधुमक्खियों के हमले से पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत
मधुमक्खियों का हमला

उज्जैन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के हमले से पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई है.

ये हादसा तब हुआ जब  उज्जैन में पुलिस PTS की ट्रेनिंग चल रही थी. इस हमले में कुछ और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनको  अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार मधुमक्खियों के खतरे की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस अधीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की।

गंभीर हालत में एएसआई

मधुमक्खी के हमले में घायल हुए एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक की भूमिका पर सवाल

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मधुमक्खियों के खतरे को लेकर कार्रवाई की जाती तो शायद यह घटना नहीं होती।