MP NEWS : HUDCO अध्यक्ष की CM डॉ.यादव से भेंट, शहरी परियोजनाओं में सहयोग पर चर्चा
हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं जगदीश देवड़ा से सौजन्य भेंट की गई। हडको भारत सरकार का एक सार्वजनिक 'नवरत्न' उपक्रम है जो देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास, अधोसंरचना विकास, जल आपूर्ति, सीवेज, परिवहन, उर्जा एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं हेतु वित्त पोषण की सुविधा उपलब्ध कराता है।

भोपाल. हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं जगदीश देवड़ा से सौजन्य भेंट की गई। हडको भारत सरकार का एक सार्वजनिक 'नवरत्न' उपक्रम है जो देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास, अधोसंरचना विकास, जल आपूर्ति, सीवेज, परिवहन, उर्जा एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं हेतु वित्त पोषण की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इस दौरान राज्य की शहरी परियोजनाओं जैसे जल आपूर्ति, सीवेज, टाउनशिप, मेट्रो रेल, पुलिस आवास एवं सिंहस्थ-2028 से संबंधित योजनाओं में हडको द्वारा वित्त पोषण और परामर्श सेवाएं प्रदान करने पर चर्चा हुई। कुलश्रेष्ठ ने मध्यप्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में हडको की सक्रिय भूमिका का आश्वासन दिया।
संजय कुलश्रेष्ठ ने माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन से राज्य की शहरी परियोजनाओं जैसे जल आपूर्ति, सीवेज, नई टाउनशिप, मेट्रो रेल, पुलिस कल्याण हेतु आवास एवं अधोसंरचना सुधार, सिंहस्थ-2028 से संबंधित योजनाएं तथा अन्य सभी परियोजनाओं में हडको द्वारा वित्त पोषण के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए म.प्र. राज्य को ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में हडको द्वारा अग्रणी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
कुलश्रेष्ठ ने मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर हडको के निदेशक (कार्पोरेट प्लानिंग) एम. नागराज, क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. तृप्ति एम. दीक्षित एवं संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) भी उपस्थित थे।