बैकुंठपुर पुलिस ने युवती से गैंग रेप के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर गैंग रेप किए जाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने घटना के दो माह बाद गिरफ्तार कर पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया है।  

बैकुंठपुर पुलिस ने युवती से गैंग रेप के फरार आरोपी को किया  गिरफ्तार

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर गैंग रेप किए जाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने घटना के दो माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया है।  बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो माह पूर्व 5 मई को थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। युवती के दस्तयाब होने के बाद उसके द्वारा दिए गए बयान में युवती ने बताया कि ग्राम पाली थाना बैकुंठपुर निवासी नितेश यादव और राजा यादव ने उसका अपहरण किया था।

जिसके बाद उसे अलग-अलग स्थान पर रखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। युवती ने अपने बयान में बताया कि आरोपी उसे बाद में उमरिया ले गए थे जहां मुख्य आरोपी नितेश यादव के भाई राजेश उर्फ बडक़ा यादव ने भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में नितेश यादव और राजा यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था जबकि फरार आरोपी राजेश उर्फ बडक़ा यादव निवासी हटवा को उमरिया से गिरफ्तार किया गया है।