भोपाल में सड़क के गड्ढे पर छिड़ी सियासी जंग: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

भोपाल के ज्योति टॉकीज पर हुए 8 फीट गहरे गड्ढे को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग छिड़ गई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे भ्रष्टाचार बताया, तो PWD मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की पुरानी सड़क का हवाला देकर पलटवार किया.

भोपाल में सड़क के गड्ढे पर छिड़ी सियासी जंग: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

भोपाल के व्यस्त ज्योति टॉकीज चौराहे पर हुए 8 फीट गहरे गड्ढे को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मामले पर सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बयानबाजी देखने को मिल रही है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मुद्दे पर सरकार पर तीखा हमला बोला है. सिंघार ने इस गड्ढे को बीजेपी सरकार के "डबल इंजन विकास" पर सवाल उठाया है.

वहीं, PWD मंत्री राकेश सिंह ने उमंग सिंघार के आरोपों का पलटवार करते हुए जवाब दिया है.

मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि, "रिपोर्ट कहती है कि उक्त नाले का स्ट्रक्चर लगभग 50 वर्ष पुराना है. 2002 से पहले किसकी सरकार थी क्या यह भी हम ही बताएंगे, आपकी ही सरकार थी यह तो पता ही होगा… फिर भी जो हमारी ज़िम्मेदारी है वह हम पूर्ण करेंगे ही." उन्होंने जानकारी दी कि क्षतिग्रस्त ड्रेनेज कलवर्ट का रिपेयर कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है, जो लगभग 24 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.