कैंसर पीड़ितों को रीवा में ही मिलेगी कैंसर के उपचार की सुविधा
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन कैंसर यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य भवन के साथ-साथ सहायक भवन का निर्माण कार्य भी तेज़ी से पूरा किया जाए। अस्पताल में आधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा होगी।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी हास्पिटल परिसर में निर्माणाधीन कैंसर यूनिट का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य भवन के साथ-साथ इसके पीछे सहायक भवन का निर्माण भी तेजी से पूरा कराएं। कैंसर यूनिट के लिए आधुनिक मशीनों को क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भवन का निर्माण पूरा होते ही दो सौ बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल का शुभारंभ हो जाएगा। इसमें कैंसर का उपचार करने के लिए आधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल शुरू होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों को उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
आज संजय गांधी अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन कैंसर यूनिट भवन का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे 200 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल शीघ्र आरंभ हो सके।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) September 11, 2025
इसके प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र के कैंसर रोगियों को उपचार हेतु बाहर… pic.twitter.com/dVzR4kVjL6
मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि भवन में दो मंजिल का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सहायक भवन का निर्माण पूरा होते ही इसे मुख्य भवन से जोड़ दिया जाएगा। भवन में भूतल में मशीनें स्थापित की जाएंगी। ऊपरी तल में रोगियों के लिए बेड रहेंगे।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स कालोनी में निर्माणाधीन डॉक्टरों के आवासीय भवन का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने तय समय सीमा में भवन का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
Saba Rasool 
