एसीएस ने खुद ड्राइव कर देखे निर्माण कार्य, आयुक्त भी रहे साथ
एसीएस संजय दुबे ने खुद ड्राइव कर भोपाल में पुल-बोगदा से मेट्रो स्टेशन तक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ में नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे और नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन भी मौजूद रहीं।

भोपाल :नगरीय विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने खुद गाड़ी चलाते हुए राजधानी के पुल बोगदा से सड़क सहित अन्य कार्यों का दौरा शुरू किया। उनके साथ वाहन में नगरीय प्रशासन कमिश्नर संकेत भोंडवे और भोपाल नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन भी मौजूद रहीं।
केवल पुल बोगदा पर ही उन्होंने उतरकर निरीक्षण किया। इसके बाद वह लगातार गाड़ी से ही मेट्रो के सुभाष नगर, डीबी मॉल, रानी कमलापति स्टेशन का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान नगरीय प्रशासन और नगर निगम का पूरा अमला भी साथ में पीछे चलता रहा। सरगम टॉकीज मेट्रो स्टेशन के पास वह काफी देर तक रुके रहे और गाड़ी में बैठे ही जायजा लेते रहे।
यहां उन्होंने निगम के अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन से स्थिति जानी और वहां हाल में सड़क पर बिछाए गए डामर का सैंपल लेने के निर्देश दिए। उनके पीछे मोबाइल टेस्टिंग लैब भी चलती रही ताकि सड़कों का सैंपल लेकर जांच की जा सके।