MP News: गुना के कुंभराज शासकीय कॉलेज में नहीं है पानी की व्यवस्था, विद्यार्थी हो रहे परेशान
कुंभराज के शासकीय महाविद्यालय में पानी की भारी कमी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। हैंडपंप, वॉटर कूलर और फिल्टर सब खराब हैं, जिससे गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। छात्र बाहर से पानी लाने को मजबूर हैं और कई बार प्यासे ही क्लास अटेंड कर रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों ने जल्द समाधान की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

GUNA. जिले के कुंभराज स्थित शासकीय महाविद्यालय में इन दिनों पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है। कॉलेज परिसर में पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पानी की व्यवस्था है वहां पानी की जगह गंदगी नजर आ रही है।
कॉलेज में न तो हैंडपंप काम कर रहे हैं और न ही वॉटर कूलर या फिल्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गर्मी के इस मौसम में जब तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है, तब पानी जैसी मूलभूत सुविधा का न होना छात्रों के लिए गंभीर समस्या बन गया है।
छात्रों का कहना है कि वे अक्सर बाहर से पानी लाने को मजबूर होते हैं और कई बार तो प्यासे ही क्लास अटेंड करनी पड़ती है। कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रों ने जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने भी प्रशासन से इस विषय में तत्काल कदम उठाने की अपील की है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।