सांदीपनी स्कूल की छत गिरी, 6 लोग घायल
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी नगर मुख्यालय में निर्माणाधीन सांदीपनी स्कूल की छत गिर गई. हादसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन राहत की बात ये है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी नगर मुख्यालय में निर्माणाधीन सांदीपनी स्कूल की छत गिर गई. हादसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन राहत की बात ये है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू कार्य भी शुरू हो गया है.
प्रदेश में सांदीपनी स्कूल पहले सीएम राइज स्कूल के नाम से जाने जाते था. सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार ने इसका नाम बदला है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल बिल्डिंग के करीब स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों के परिजन भी हाल जानने पहुंच रहे हैं.

