बाइक की ठोकर से दो बालिकाओं सहित तीन घायल

नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंनुआ फूल मार्ग पर घटी दुर्घटना

बाइक की ठोकर से दो बालिकाओं सहित तीन घायल

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेनुआ फूल मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे आगे चल रही बाइक को ओवरटेक कर ठोकर मार दिया जिससे अनियंत्रित बाइक सड़क से दूर जा गिरी जिसके कारण बाइक सवार दो बालिकाओं सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम नईगढ़ी थाना क्षेत्र के खटखरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ओवरटेक कर बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके कारण बाइक में सवार संजना साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 17 वर्ष, सोनाक्षी साहू पिता उमेश साहू उम्र 11 वर्ष एवं बाइक चालक मुकेश साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी ग्राम बैजला थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया है उधर घायलों की शिकायत पर नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा बाइक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर सड़क दुर्घटना को जांच में लिया गया है