PWD के पूर्व अधिकारी पर लोकायुक्त का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

पूर्व पीडब्ल्यूडी अधिकारी जीपी मेहरा पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसा है. सरकारी खर्च पर फार्महाउस तक सड़क बनाने का खुलासा हुआ।

PWD के पूर्व अधिकारी  पर लोकायुक्त का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

भोपाल : मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग के पूर्व अधिकारी जीपी मेहरा के भ्रष्टाचार मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर गोविंद प्रसाद मेहरा (जीपी मेहरा) के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

सरकारी खर्च से बनवाई निजी सड़क

टीम ने मन्नीपुरम स्थित आवास, दाना पानी इलाके के फ्लैट, सुहागपुर तहसील के  ग्राम सैनी स्थित फार्महाउस और गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्ट्री पर दबिश दी। 17.42 करोड़ रुपए की लागत बढ़ी है। बताया जा रहा है कि सरकारी खर्च पर जीपी मेहरा के फार्महाउस तक सड़क का निर्माण कराया गया। कार्रवाई के नाम पर विभाग ने तीन इंजीनियरों को सस्पेंड किया है, जिनमें आर.के. मेहरा और बौरासी के नाम भी सामने आए हैं।छापे में खुलासा हुआ कि रिटायर्ड इंजीनियर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

परिवार के नाम पर भी है संपत्ति

 3 करोड़ 60 लाख के जेवर, 36 लाख रुपए नकद, और 56 लाख की एफडी बरामद मिली है। सुहागपुर स्थित फार्महाउस पर 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 तैयार कॉटेज, परिवार के नाम पर एक पाइप फैक्ट्री, 17 टन शहद, कृषि भूमि, महंगे कृषि उपकरण, 6 ट्रैक्टर, 2 मछली पालन केंद्र, 2 गौशालाएं, 2 बड़े तालाब की जानकारी मिली।जांच में यह भी पाया गया कि अधिकांश संपत्तियां जीपी मेहरा ने अपने और परिवार के नाम पर खरीदी थीं। परिवार के नाम पर फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट, और मारुति सियाज जैसी चार लग्जरी कारें भी पाई गईं। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है