आगर मालवा में सोयाबीन के कम दाम मिलने से किसानों ने किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे- 552 को किया जाम
आगर मालवा में सोयाबीन फसल के कम भाव को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे- 552 पर आगर के छावनी नाका चौराहे चक्काजाम कर जोरदार नारेबाजी की.

आगर मालवा में सोयाबीन फसल के कम भाव को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे- 552 पर आगर के छावनी नाका चौराहे चक्काजाम कर जोरदार नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक, किसानों का आरोप है कि मंडी में सोयाबीन का भाव 3000 हजार प्रति क्विंटल से भी कम मिल रहा है. जबकि अतिवृष्टि और पीला मोजेक वायरस के चलते उनकी फसल पहले ही पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुआवजा और उचित समर्थन मूल्य की मांग की.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मिलिंद ढोके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, तहसीलदार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से चर्चा की. अधिकारी लगातार किसानों को समझाने में जुटे रहे. आखिरकार प्रशासन की समझाइश के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर सड़क से हटना स्वीकार किया.