18 साल के लड़के को झूठे अफीम केस में फंसाया

18 साल के लड़के को झूठे अफीम केस में फंसाया हाईकोर्ट में SP ने स्वीकारा, 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

18 साल के लड़के को झूठे अफीम केस में फंसाया

मंदसौर: मल्हारगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों ने एक 18 साल के छात्र को अफीम रखने के झूठे केस में फंसा दिया। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो एसपी ने स्वीकार किया कि मामला गलत था। साथ ही उन्होंने कहा कि 6 पुलिसकर्मियों को इसमें निलंबित किया गया है।

6 पुलिसकर्मियों को निलंबित

SP विनोद कुमार मीना ने बताया कि अफीम तस्करी के एक मामले में 'प्रक्रियात्मक अनियमितताओं' के कारण मल्हारगढ़ थाने के 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निलंबित कर्मचारियों में तत्कालीन थाना प्रभारी, दो उप निरीक्षक और तीन आरक्षक शामिल हैं।

झूठे केस में फंसाया

अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 18 वर्षीय युवक ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को झूठा बताया और पुलिस की कार्रवाई को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में चुनौती दी। SP मीना ने बताया कि अफीम तस्करी के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

अफीम रखकर फंसा दिया

युवक के वकील हिमांशु ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट के तलब किए जाने पर पुलिस अधीक्षक मीना अदालत के सामने हाजिर हुए और छह पुलिस कर्मियों के निलंबन के बारे में अदालत को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मल्हारगढ़ पुलिस ने उनके राजस्थान निवासी मुवक्किल पर अगस्त में यह आरोप लगाते हुए (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था कि उसके कब्जे से तस्करी की 2.71 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। ठाकुर ने बताया कि उच्च न्यायालय ने उनके मुवक्किल की याचिका पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।