MP NEWS : विदिशा में पहली बार एयर एम्बुलेंस सेवा, गंभीर मरीज नागपुर रेफर
विदिशा में पहली बार शासन की मदद से एक गंभीर मरीज को एयर एम्बुलेंस के जरिए नागपुर रेफर किया गया। सुरेन्द्र लोधी भोपाल के बंसल अस्पताल में फेफड़ों और मस्तिष्क की गंभीर बीमारी से इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें उच्चस्तरीय इलाज की जरूरत पड़ी।

विदिशा. जिले में पहली बार शासन की मदद से एक गंभीर मरीज को एयर एम्बुलेंस के जरिए नागपुर रेफर किया गया। सुरेन्द्र लोधी भोपाल के बंसल अस्पताल में फेफड़ों और मस्तिष्क की गंभीर बीमारी से इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें उच्चस्तरीय इलाज की जरूरत पड़ी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
CM ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- प्रदेशवासियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मध्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ईश्वर से श्री लोधी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
प्रदेशवासियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 4, 2025
ईश्वर से श्री लोधी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं : CM @DrMohanYadav51 @healthminmp #पीएमश्री_एयर_एंबुलेंस_सेवा https://t.co/7WklTnJ3fy
गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुरेंद्र लोधी
विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मानोरा निवासी 45 वर्षीय सुरेन्द्र लोधी को शासन की मदद से एयर एम्बुलेंस से नागपुर भेजा गया। मरीज लोधी फेफड़ों के कैंसर और मस्तिष्क संबंधी गंभीर समस्या के चलते उच्चस्तरीय इलाज की आवश्यकता थी। सुरेंद्र लोधी का पिछले 20 दिनों से भोपाल के बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने और करीब 6 लाख रुपये खर्च होने के बाद परिजनों ने नागपुर में इलाज कराने का निर्णय लिया। शासन स्तर पर की गई इस मदद से सुरेंद्र को नागपुर भेजा गया, जिससे गंभीर मरीजों के लिए सरकारी सहायता की नई उम्मीद जगी है।