मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां यशोदाबाई पटेल का निधन
यशोदाबाई पटेल का इलाज जबलपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल की मां यशोदाबाई पटेल का रविवार 28 सितम्बर की रात निधन हो गया. यशोदाबाई पटेल कई समय से बीमार चल रही थी. जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था इसी दौरान उनका निधन हो गया.
अपोलो अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांसे ली. आज 29 सितम्बर को उनकी अंतिम यात्रा निकली जाएगी. जो की उनके निवास स्थान गोटेगांव से शुरू होगी.
मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूज्यनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगाँव)में रात्रि ३.२० बजे अंतिम साँस ली ।माँ ने माँ को अपनी गोद में स्थान दिया ।ॐशांति ॐ शांति ।@SSPatel15805493 @jalamsing_patel @patel_pushplata @prabalpatel1 pic.twitter.com/5LSlT7tCWn
— Prahlad Singh Patel ( वृक्ष से जल, जल से जीवन) (@prahladspatel) September 28, 2025

