MP NEWS : कांग्रेस विधायकों का राजभवन के बाहर धरना, मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी को सम्मान दिलाने और विजय शाह को मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के साथ नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजभवन के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश करें।

MP NEWS : कांग्रेस विधायकों का राजभवन के बाहर धरना, मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
image source : self

भोपाल. कर्नल सोफिया कुरैशी को सम्मान दिलाने और विजय शाह को मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार, 16 मई को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल स्थित राजभवन पहुंचा और वहां धरना प्रदर्शन किया। धरने का उद्देश्य विजय शाह को कैबिनेट से हटवाने का दबाव बनाना था।


शाह का रवैया जनजाति समुदाय और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कांग्रेस उनके बयान के बाद से लगातार हमलावार है, और इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि विजय शाह का रवैया जनजाति समुदाय और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है, और उनके मंत्री पद पर बने रहने से गलत संदेश जा रहा है।

राज्यपाल से की हस्तक्षेप की अपील 

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक मधु भगत, आरके दोगने, सचिन यादव, रजनी सिंह सोहन वाल्मीकि सहित कई अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश करें। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी के योगदान को लेकर भी आवाज उठाई गई, यह मांग की गई कि उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाए। कांग्रेस का यह आंदोलन राज्य की राजनीति में एक बार फिर सियासी गर्मी पैदा कर रहा है।