MP News: मंडीदीप गेल प्लांट में गैस का रिसाव, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम
भोपाल के पास मंडीदीप स्थित गेल (GAIL) प्लांट में देर रात गैस रिसाव की घटना हुई। सुरक्षा के मद्देनज़र प्लांट और आसपास की फैक्ट्रियों में उत्पादन रोक दिया गया है। रिसाव लेवल-3 श्रेणी का था, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया। स्थिति अब नियंत्रण में है।

MANDIDEEP. भोपाल के पास प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के प्लांट में गैस रिसाव की घटना सामने आई। हादसे के बाद प्लांट के 200 मीटर के दायरे में आने वाली सभी फैक्ट्रियों में एहतियातन उत्पादन रोक दिया गया है।
ट्रैफिक और मोबाइल पर रोक
रिसाव की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र में ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। साथ ही, आसपास की सभी इंडस्ट्रियल यूनिट्स को निर्देश दिया गया है कि वे प्रोडक्शन रोकें और मोबाइल फोन का उपयोग न करें, ताकि किसी भी तरह की चिंगारी से बड़ा हादसा न हो।
डी सेक्टर में स्थित है रिसाव वाला प्लांट
गेल का यह प्लांट मंडीदीप के औद्योगिक क्षेत्र के डी सेक्टर में स्थित है। यह इलाका संवेदनशील है क्योंकि यहां पास में ही सिविल अस्पताल और प्रोक्टर एंड गैंबल का बड़ा प्लांट भी मौजूद है।
बंगरसिया और सतलापुर तक होती है गैस सप्लाई
इस प्लांट से केवल मंडीदीप ही नहीं, बल्कि बंगरसिया और सतलापुर जैसे अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को भी गैस सप्लाई की जाती है। यानि इसका असर और भी कई उद्योगों पर पड़ा है।
गंभीर रिसाव: लेवल-3 की पुष्टि
मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल ने पुष्टि की कि यह लेवल-3 श्रेणी का रिसाव था, जो काफी गंभीर माना जाता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि समय रहते सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं।
PNG गैस का था रिसाव, स्थिति अब नियंत्रण में
गेल प्लांट से पीएनजी (PNG) गैस की सप्लाई होती है और रिसाव भी इसी गैस का था। प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत मौके पर टीम पहुंच गई और स्थिति पर काबू पा लिया गया है।