राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया है। अब वह नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
google

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने अपने नाम कर लिया है। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। मनिका को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पिछले साल की विजेता रिया सिंघा ने पहनाया। 18 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में हुए इस प्रोग्राम में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी उर्वशी रौतेला भी मौजूद रहीं।

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?

मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं, फिलहाल वो दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। मनिका NCC कैडेट, क्लासिकल डांसर और आर्टिस्ट भी हैं। मनिका ने न्यूरोनोवा संस्था की स्थापना की है, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाने का काम करती है।


BIMSTEC Sewocon में कर चुकी हैं भारत का प्रतिनिधित्व

इसके साथ-साथ मनिका विदेश मंत्रालय के तहत BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। इससे पहले साल 2024 में उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब अपने नाम किया था।

वह एक समाजसेवी के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम करती हैं। उनका मानना है कि ADHD को एक Disorder नहीं, बल्कि एक मानसिक क्षमता के रूप में देखना चाहिए।

मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के बाद मनिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा:

"जिस दिन मैंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का ताज अपनी उत्तराधिकारी को सौंपा, उसी दिन मैं मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑडिशन में खड़ी थी। एक ही दिन में एक सफर को अलविदा कहना और नए सफर की शुरुआत करना महज इत्तेफाक नहीं था, ये मेरी नियति थी। ये इस बात का संकेत था कि आगे बढ़ने के लिए हमेशा रुकना ज़रूरी नहीं होता।"