SSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी

SSC फेज 13 की गड़बड़ियों के खिलाफ देशभर के छात्र रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और कई छात्रों व पत्रकारों को हिरासत में ले लिया।

SSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी

दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 अगस्त को देश भर के स्टूडेंट्स SSC को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। कई टीचर्स भी वहां मौजूद थे कि अचानक शाम 5 बजे वहां की लाइट काट दी जाती है। पुलिस फोर्स की टीम आती है और स्टूडेंट्स से उनकी ID मांगने लगती है। स्टूडेंट्स को वहां से हटने के लिए कहा जाता है। कई स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया जाता है। इस पूरे घटना में पुलिस पत्रकारों को भी नहीं छोड़ती और कई स्टूडेंट्स समेत पत्रकारों को भी detain कर लिया जाता है।

क्या है पूरा मामला?

देश में 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच SSC फेज 13 का एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है। इस एग्जाम में कई mismanagement होती हैं, जैसे एग्जाम के समय सिस्टम हैंग होना, स्टूडेंट के लोकेशन से काफी दूर सेंटर देना, सेंटर्स पर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी... जिसकी वजह से स्टूडेंट्स निष्पक्षता और एग्जाम में सुधार की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली में कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स और टीचर्स दिल्ली के DOPT के पास जमा हुए थे। उन्हें सिर्फ मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलना था लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया।

31 जुलाई को स्टूडेंट्स और टीचर्स मिलकर 'दिल्ली चलो मार्च' भी करने वाले थे लेकिन उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। कल जब स्टूडेंट्स और टीचर्स रामलीला मैदान में पहुंचे तो उन्हें न सिर्फ भगाया गया, बल्कि उन पर लाठीचार्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।