ट्रंप का भारत से ट्रेड डील से बातचीत करने से इनकार, टैरिफ मसला सुधारने तक नहीं होगी बात

भारत और अमेरीका के बीच गहमागहमी की स्थिती बनी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील पर बात करने से मना कर दिया है.

ट्रंप का भारत से ट्रेड डील से बातचीत करने से इनकार, टैरिफ मसला सुधारने तक नहीं होगी बात

US -India Trade row: भारत और अमेरीका के बीच गहमागहमी की स्थिती बनी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील पर बात करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि टैरिफ विवाद का जब तक हल नहीं निकाल जाता. बातचीत शुरू नहीं होगी. इससे पहले खबर चल रही थी कि ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिका का एक दल इसी महीने भारत आ रहा है. भारत पर अमेरीका ने अब तक 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है. 30 जुलाई को उन्होेंने 25 फिसदी टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है. 6 अगस्त को ट्रंप एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर टैरिफ को 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया था. जो 27 अगस्त से लागू होगा. ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से पेट्रोल खरिदता है. और रूस उस पैसे को युक्रेन के साथ जंग में इस्तेमाल करता है. इस वजह से भारत पर एक्शन लिया गया है. 

विदेश विभाग ने भारत को रणनीतिक साझेदार 

अमेरिका विदेश विभाग ने कहा कि भले ही भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर स्थिती तनाव पूर्ण है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच स्पष्ट और खुलकर बातचीत हो रही है. मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी के मुताबिक ट्रम्प ने व्यापार असंतुलन और रूसी तेल की खरीद को लेकर अपनी चिंताएं स्पष्ट की हैं. साथ ही सीधी कार्रवाई भी की है. साथ ही उन्होने कहा कि मतभेदों को सीधे संवाद से सुलझाने की बात कही है.

भारत अमेरिका के बीच बातचीत का पांचवा राउड पूरा

भारत-अमेरिका के बीच बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) पर अब तक 5 राउंड बातचीत हुई है। छठे राउंड की चर्चा के लिए 25 अगस्त को अमेरिकी अधिकारियों को भारत आना था। अब ट्रम्प के बयान के बाद इस बातचीत को लेकर स्थिति साफ नहीं है. दोनों देश सितंबर-अक्टूबर तक ट्रेड एग्रिमेंट्स के पहले चरण को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक अंतरिम ट्रेड एग्रीमेंट की संभावना भी तलाशी जा रही है. ट्रेड डील को लेकर वार्ता का पिछला राउंड वाशिंगटन में हुआ था।