विवाह फिल्म की तर्ज पर हॉस्पिटल में हुई शादी, दुल्हन को गोद में उठाकर दुल्हे ने लिए फेरे
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक अनोखी शादी हुई जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. बात ये है कि शादी से पहले दुल्हन की तबीयत खराब हो गयी फिर क्या दूल्हा बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल पहुंच गया.

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक अनोखी शादी हुई जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. बात ये है कि शादी से पहले दुल्हन की तबीयत खराब हो गयी फिर क्या दूल्हा बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल पहुंच गया. हॉस्पिटल में ही शादी की सारी रस्में निभाई गईं. दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर 7 फेरे लिए. यह शादी ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में हुई.
2 साल तक नहीं था मुहूर्त
नंदनी नाम की दुल्हन की शादी आदित्य नाम के दूल्हे से होनी थी. शादी से पहले नंदनी बीमार हो गई. इसलिए दुल्हन जिस हॉस्पिटल में भर्ती थी वहीं शादी करने का फैसला किया गया. क्यूंकि अगर उस दिन शादी नहीं होती, तो दो साल तक शादी का कोई मुहूर्त नहीं था.
डॉक्टर ने लड़की को दी थी आराम की सलाह
डॉक्टर जेके पंजाबी ने बताया कि नंदनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. जब परिवार वालों ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में ही शादी करने की बात की, तो डॉक्टर ने कहा कि दुल्हन ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकती. इसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर से सलाह करके हॉस्पिटल में ही शादी करने का फैसला किया.
गोद में उठाकर हुए 7 फेरे
शादी के दौरान दुल्हन नंदनी के चलने की हालत नहीं थी. इसलिए दूल्हे आदित्य ने हॉस्पिटल में सजाए गए मंडप के बीच दुल्हन को गोद में उठाकर ही 7 फेरे लिए. इस दौरान हॉस्पिटल में ही दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया.